नवागन्तुक मण्डलायुक् ने अधिकारियो को दिए कड़े निर्देश झांसी।नवागन्तुक मण्डलायुक्त झांसी सुभाष चन्द्र शर्मा ने अपना परिचय देते हुए बतलाया है कि वर्ष 1996 बैच के आई.ए.एस. है। राजस्थान अलवर का मूल निवासी हूं। कानपुर मण्डल से आकर झांसी मण्डल का चार्ज लिया। लगभग 24 वर्ष का कार्यकाल हो गया है जिसमें अलीगढ़, मुरादाबाद व कानपुर में मण्डलायुक्त रहा हूं। इसके साथ ही शासन में गृह सचिव, गन्ना आयुक्त, उद्योग/पशुपालन विभागो में सचिव के पदों पर कार्य किया है। प्रदेश के 14 जिलों में जिलाधिकारी के रुप में कार्य कर चुका हूं। प्रदेश के लगभग सभी बड़े शहरों में डीएम के रुप में कार्य किया है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र जनपद चित्रकूट मैं भी एक वर्ष डीएम के पद पर भी कार्य किया है।मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों को सुझाव दिया कि हर दुखी, पीड़ित की बात को अवश्य सुना जाये और हर-हाल में निस्तारण किया जाये।

रिपोर्ट – अरुण वर्मा
SONI NEWS
Mob 9455650524