कुठौंदा(जालौन)।राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 150 वीं जयंती तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी 115 वीं जयंती के शुभ अवसर पर आज 02/10/2019 को प्राथमिक विद्यालय कुठौंदा विकास खंड डकोर में “अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस ” एवं “स्वछता ही सेवा ”दिवस का आयोजन एक महोत्सव के रूप में किया गया।
प्राथमिक विद्यालय कुठौंदा की बाल संसद एवं मीना मंच के विशेष आमंत्रण पर विद्यालय में जिला विकास अधिकारी जालौन के कार्यालय के अधिकारी श्री दिगंबर तिवारी की अध्यक्षता साथ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद इकाई जालौन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष इलयास मंसूरी,महासंघ की ब्लॉक इकाई डकोर अध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा जालौन ब्लॉक इकाई अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित खंड शिक्षा अधिकारी श्री राम गोपाल वर्मा BRC मडोरा में कार्यक्रम में व्यस्तता के कारण विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाए।
विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना,स्वागत गीत, गाँधी जी की विशेष धुन- रघुपति राघव राजा राम .के साथ नृत्य, समूह गायन आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों ने प्रस्तुत किये।
वही कक्षा–2 के छात्र सत्यम पाल द्वारा माता-पिता की भक्ति से सम्बंधित गीत अत्यंत मनमोहक तरीके से प्रस्तुत किये गए।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार स्वर्णकार ने किया।
कार्यक्रम के साथ साथ विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के पग चिन्हों का अनुसरण करते हुए जर्जर विद्यालय भवन,अत्यंत आवश्यक भौतिक अवस्थापना सुविधाओं की मांग के लिए छात्रों द्वारा चलाये जा रहे सत्याग्रह के वारे में भी चर्चा की गयी।इस सम्बन्ध में मंडलायुक्त झाँसी मंडल झाँसी के आदेश के क्रम में छात्रों के बाल अधिकारों के तहत समस्त आवश्यक सुविधाओं को मिलने में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में की जा रही अनियमितताओं की जाँच समिति के विशेष प्रतिनिधि व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री दिगंबर तिवारी को छात्र छात्राओं ने अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन भी दिया।छात्रों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय भवन निर्माण के लिए दिए गए धन के दुरूपयोग एवं भवन निर्माण में किये जा रहे घोटाले की शिकायत कर, BIS स्टैंडर्ड्स, सर्व शिक्षा अभियान के साथ साथ नेशनल स्कूल सेफ्टी पालिसी–2016 के मानकों के अनुसार नया विद्यालय भवन बनबाने की मांग की।छात्रों ने अपने शिकायती पत्र में अपनी व्यथा जिलाधिकारी जालौन को बताते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा निर्धारित मानकों व मापदंडों के अनुसार सभी प्रकार से सुरक्षित विद्यालय भवन के साथ,मॉडल क्लास रूम बाउंड्रीवाल,शुद्ध पेयजल, मल्टीपल हैण्डवाश प्रसुविधा, रनिंग वाटर के साथ शौचालय मूत्रालय,खेल का मैदान, पुस्तकालय कक्ष,रसोईघर भण्डार कक्ष सहित विद्यालय को उत्कृष्ट एवं मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करने हेतु समस्त आवश्यक भौतिक संसाधनों को प्रदान करने की अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार स्वर्णकार ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि उनके अधिकारों की पूर्ति के लिए शासन तक उनकी आवाज़ अवश्य पहुंचाई जायेगी।विशेष अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद इकाई जालौन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष इलयास मंसूरी ने बच्चों को महात्मा गाँधी की सादगी,सत्य अहिंसा, सत्याग्रह के सिद्धांतो के साथ लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन चरित्र के वारे में विस्तार से बताया।
मुख्य अतिथि ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि, मंडलायुक्त झाँसी मंडल झाँसी के आदेश के अनुसार प्राथमिक विद्यालय कुठौंदा के छात्रों के द्वारा अपने अधिकारों के लिए किये जा रहे सत्याग्रह की आवाज़ उत्तर प्रदेश शासन तक जाँच रिपोर्ट के साथ शीघ्र ही पहुंचाई जाएगी l मुख्य अतिथि दिगंबर तिवारी ने छात्रों को प्लास्टिक,पन्नियों व प्लास्टिक कचरे से होने वाले शारीरिक रोगों केंसर आदि एवं पर्यावरणीय हानियों के वारे में बताकर छात्रों को स्वछता की शपथ दिलाई l कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को छात्रों की और से स्मृति चिन्ह व उपहार दिए गए।

रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन।