जलविहार समिति ने मूर्ति विसर्जन की व्यवस्थाओं को लेकर की प्रेस वार्ता !झाँसी शनिवार मेला जलविहार समिति ने एक स्थित कार्यालय पर पत्रकार वार्ता की जिसमे अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने बताया कि झाँसी हर वर्ष डोल ग्यारस व अनंत चतुर्दर्शी पर विसर्जन को जाने वाले श्री गणेश प्रतिमाओं एवं भगवान के विमानों को स्वागत पूजन एवं भेट अर्पण करती है जो श्री गणेश उत्सव को लेकर हर बार कोतवाली व अन्य थानों में होने वाली पीस कमेटियों की बैठक में विभिन्न मांगें उठाई जाती है लेकिन प्रशासन व संबंधित विभाग इस ओर अस्थाई कदम उठाते हैं कोई ठोस कदम नहीं उठाते मेला जलविहार समिति समिति चाहती है की इन समस्याओं का निदान स्थाई तौर पर हो शहर में भगवान के 21 विमानों का नगर भ्रमण होता है
लगभग 800 गणेश प्रतिमाओं का आगमन व विसर्जन होता है लेकिन जिन मार्गो से गणेश प्रतिमाएं निकलती हैं उन मार्गो की हालत खराब होती है और विसर्जन स्थल लक्ष्मी तालाब को भी सरंचित करने की दिशा मैं प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा और जिस कुंड में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होता है वहां पशु पालन अपने पशुओं को उस कुंड में नहलाते है जिससे प्रशासन से मांग की है कि उस कुंड का गेट लगाकर बंद कर दिया जाना चाहिए ! इस दौरान समिति अध्यक्ष ब्रज विहारी उदैनिया , महामन्त्री पीयूष रावत , अनिल दिक्सित , सत्येंद्र पुरी , अभिषेक साहू , जगदीश प्रसाद अग्रवाल आदि उपस्तिथ रहे !
झाँसी से सोनी न्यूज़ से अरुण वर्मा की रिपोर्ट 9455650524