झांसी। शनिवार को जजी परिसर में शांतिपूर्वक से हुआ जिला अधिवक्ता संघ का निर्वाचन 2019 का जिसमें अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष समेत समस्त कार्यकारिणी के लिए अधिवक्ताओं ने मतदान किया। इसमें 1754 मतदाताओं में से 1559 मतदाताओं ने मतदान किये और अधिवक्ता संघ के 2019 निर्वाचन में अध्यक्ष पद के लिए रमेश कुमार यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, काशीनाथ श्रृंगीऋषि, महामंत्री पद के लिए प्रणय श्रीवास्तव, प्रदीप शर्मा, छोटे लाल वर्मा, याकूब अहमद मंसूरी, कोषाध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार पटेरिया, राधा आचार्य, रामजी श्रीवास्तव, अभिनंदन कुमार प्रजापति समेत वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव प्रकाशन, सचिव लाइब्रेरी व वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य समेत 52 उम्मीदवारों के लिए 1754 अधिवक्ताओं को मतदान करना था। जिसमे से 1559 ने मतदान किये !
सुबह 8 बजे से जजी परिसर में शुरू हुई मतदान प्रक्रिया में शाम तक करीब 1559 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। और रविवार को सुबह मतदान प्रक्रिया शुरू की जायेगी। वही मतदान को लेकर मतदान स्थल पर सुरक्षा के कड़े पुख्ता इंतजाम किए गए है ! जिसमे कई थानों की पुलिस भी मतगणना स्थल पर मौजूद है और साथ ही एसपी सिटी श्री प्रकाश द्विवेदी और सीओ सिटी जितेंद्र कुमार लगातार भ्रमण करते रहे।
झाँसी से सोनी न्यूज़ से अरुण वर्मा की रिपोर्ट