जालौन-उरई ओम कम्प्यूटर सेन्टर पर प्रमाण पत्र वितरण किये गए।

उरई(जालौन)।आज आयूष वोकेशनल ट्रेनिग & इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली के अधिकृत ओम कंप्यूटर सेन्टर,उरई पर डारेक्टर जयकरन कुशवाहा ने आकर सेंटर के अभ्यर्थियों को योगा,CCC और टेली अकाउंट के प्रमाण-पत्र वितरित किये।
और बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की |
ओम कंप्यूटर सेंटर के प्रबन्धक सुनील हिन्दुस्तानी ने बताया कि भारत सरकार का योगा को सर्व जन को सिखाने की मंशा को देखते हुये सेंटर पर पिछले साल से योगा की कक्षा चल रही थी।जिसमे बच्चों के 1 वर्ष के डिप्लोमा को आज डायरेक्टर जी ने स्वम् वितरित किये और मार्च माह में CCC पास करने वाले बच्चों को भी प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।
वही डायरेक्टर जयकरन कुशवाहा ने बताया कि योगा हमारे शारीर को शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से फिट रखता है,इसलिये योगा करना और कराना लाभदायक होता है,और योगा में तैयार प्रशिक्षु बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते है |
इस कार्यक्रम में महेन्द्र, अभिलाषा,खुशबू कुशवाहा, अमन वर्मा,एतशाम मंसूरी, गंगा चरन,सुनील यादव, फरहान उददीन,अयान उददीन,ज्योति परिहार, नाजमीन अख्तर,तबस्सुम निशा,अंकित पटेल, हेमन्त तिवारी,रविन्द्र तिवारी, शिवम् वर्मा,सिद्धार्थ पटेल, उदयभान पाल आदि अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये है।

रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.