उरई(जालौन)।उरई कोतवाली क्षेत्र के उमरार खेरा में रंजीत पुत्र रामरतन के घर को चोरो ने बनाया निशाना।जिसमे घर के सारे लोग सोते रहे चोरो ने दीबाल तोड़कर दिया चोरी की घटना को अंजाम।वही 15 हजार नगदी और कुछ सोने चांदी के जेबरात भी चोरी कर ले गए चोर।चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया जिस बक्त घर के सारे लोग सो रहे थे।सुबहे जब परिजनों ने देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था।तभी डायल100 को सूचना दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच की।
वही परिजनों ने लिखत ताहिर देने की बात की है।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन।