उरई(जालौन)जनपद जालौन के एक गाँव मे खेत से गाय भगाना चंद्र सिंह को पड़ा भारी कुल्हाड़ी से किया हमला।
पूरा मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूरा मल्लू का है। जहां पर चंद सिंह कुशवाहा पिता पूशु कुशवाहा अपने खेत की रखवाली के लिए खेत पर पहरेदारी कर रहे थे।जिस खेत में चंद्र सिंह रखवाली कर रहे थे उसी खेत में एक गाय घुसी थी जिसे भगाने लगे लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि गाय दबंग समरजीत परिहार की है। जैसे ही उन्होंने खेत से गाय को भगाया समरजीत ने देख लिया उसने पीछे से आकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे चंद्र सिंह कुशवाह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्होंने डायल 100 को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने चंद्र सिंह को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।कोतवाली पुलिस ने घर वालों की तहरीर पर मामले को दर्ज करने की बात कही।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन।