जालौन में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही आयी सामने।
बिजली विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़े निर्दोष दो जानबर।
पूरा मामला जालौन नगर के चुर्खी रोड बाला जी चौराहे का है।यहां पर फिर दो पशुओं की करंट लगने से मौत हो गई। जनपद जालौन में एक हप्ते में यह 5 बी घटना सामने आई और बिजली विभाग सो चैन की नींद सो रहा है।
खास बात-आखिर बिजली विभाग कब जागेगा।
तब कोई बड़ी घटना घटेंगी।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन