बिजनौर: नजीबाबाद के गुरुद्वारा के सामने दिन दहाड़े बसपा नेता हाजी अहसान व उनके भांजे शादाब की हत्या का एसपी ने खुलासा किया दो शूटरों को बाइक पर लाने और ले जाने वाला आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया शाहनवाज व शूटरों की तलाश में पुलिस ने पंजाब, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में उनके ठिकानों पर दबिश दी पर आरोपी हाथ नहीं आए हत्याकांड का मास्टरमाइंड शाहनवाज व उसके दोनों शूटर फरार हैं एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि हत्याकांड में शामिल दानिश पुत्र मोहम्मद सेवन निवासी गांव उब्बनवाला नजीबाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके पास से हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा 12 बोर जिंदा कारतूस बरामद किया गया

पकड़े गए आरोपी दानिश ने पुलिस को बताया कि वह 14 मई को जेल से छूटकर आया था जेल से आने के चार पांच दिन बाद जब्बार और दानिश ने हाजी अहसान के मर्डर की बात बताई जब्बार और दानिश ने बताया कि शहनवाज और अहसान के बीच संपंति का विवाद है उसी के चलते तीनों ने हाजी अहसान के मर्डर करने की योजना बनाई 28 मई को दानिश दोनों शूटरों दानिश व जब्बार को बाइक पर बैठाकर हाजी अहसान के ऑफिस के पास तक लेकर आया जब तक दोनों शूटरों ने हत्या को अंजाम दिया तब तक दानिश बाहर बाइक पर दोनों के वापस लौटने की इंतजार में खड़ा रहा बाद में दानिश ने दोनों आरोपीयो को नजीबाबाद में फव्वारा चौक पर छोड़ा है शूटरों ने गोली बरसाकर हाजी अहसान और उसके भांजे शादाब की हत्या कर दी थी इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए आठ टीमे लगी हुई थी हत्याकांड में तीन आरोपी अभी भी फरार हैं जिन्हें पकड़ने का पुलिस प्रयास कर रही है

रिपोर्ट:देवेन्द्र प्रताप सिंह

देश का no1वेब न्यूज़ चैंनल

www.soninews.net