देखें दबंग महिला ने पुलिस और पत्रकारों को दी भद्दी गालियां, पुलिस दबे पैर वापस लौट

झाँसी, खंडेराव गेट स्थित चर्चित ब्यूटी पार्लर में सालों से देह व्यापार का धंधा चल रहा है इसकी सूचना कई बार पुलिस को दी गई लेकिन इस महिला पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, जब इसकी सूचना बड़े अधिकारियों तक पहुंची तो झाँसी एसएसपी ने कार्यवाही करने के आदेश दिए उसके बाद पुलिस दल बल के साथ उस पार्लर पर छापा मारने पहुंची, पुलिस को रागिनी ब्यूटी पार्लर पर कोई ठोस सबूत नहीं मिले। लगता है इस महिला को पहले से ही सूचना दे दी गई थी क्योंकि पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे को भी नहीं खंगाला जबकि पार्लर के चारों ओर कैमरे लगे हुए हैं अब देखना यह है इस दबंग महिला पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है।

झांसी से सोनी न्यूज़ के लिए रवि साहू की रिपोर्ट

??जनपद झाँसी में किसी भी प्रकार की खबर व विज्ञापन लगवाने के लिए हमसे संपर्क करें।
?मोo-9935930825, 9415596496

देश का no1वेब न्यूज़ चैंनल

www.soninews.net