उरई(जालौन)।कदौरा क्षेत्र ग्राम मरगाया गांव में सात आना रामजानकी मंदिर से अष्टधातु 3 की मूर्तियां चोरी हो जाने के चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।वही मूर्तियों की कीमत करोड़ों रूपये बतायी जा रही है।मंदिर से मूर्ति चोरी हो जाने के बाद ग्रमीणों ने पुजारी को बेहोशी हालात में सीएचसी में भर्ती कराया।जहाँ पुजारी को होश आ जाने के बाद पुजारी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की घटना करीब रात्रि 11 बजे मुझे मेरे शिष्य ने मुझे दूध में नशीला पदार्थ डाल कर दे दिया।जिससे में बेहोश हो गया और उक्त रामसिंग मंदिर में रखी मुर्तिया,7 हजार रूपये व् एक मोबाइल चोरी कर ले गया।
मंदिर के पूजारी ने बताया कि राम सिंह पुत्र अज्ञात निवासी इलाहाबाद का रहने बाला था मंदिर में गायो की सेवा करता था। वही मोके पर पुलिस बल के साथ पहुचे क्षेत्राधिकारी संजय शर्मा ने मंदिर का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से जानकारी की।जाँच प्रारंभ कर दी।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर
👉🏻जनपद जालौन में किसी भी प्रकार की खबर व विज्ञापन लगवाने के लिए हमसे संपर्क करें। 📲मोo-9935930825, 7526086812