GIC ने 137 वॉ स्थापना दिवस एवं पुरातन छात्र सम्मेलन का किया आयोजन

 

✍🏻कहते है कि छात्र देश और समाज को दिशा देने में सहायक होते और ये बात आज देखने को भी मिली जनपद जालौन के मुख्यालय उरई में राजकीय इंटर कालेज उरई का 137 वा स्थापना दिवस एवं पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन जी आई सी उरई के नवपरिवर्तित सभागार मे आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम सभागार का उद्घघाटन अपरजिलाधिकारी श्री प्रमिल कुमार सिंह द्वारा फ़ीता काटकर किया गया इसके पश्चात माँ सरस्वती की मूर्ति पर पुष्पा अर्पित एवं दीप प्रज्वलन किया गया

👉कार्यक्रम के आगज होते ही पुरातन छात्रों का पंजीकरण कर मंगल तिलक करके उनका स्वागत किया गया इसके बाद सरस्वती वंदना की श्रीमती अरूणा सक्सेना के द्वारा की गई फिर जनपद की जानीमानी हस्ती डा रेनू चन्द्रा द्वारा श्री राम स्तुति श्री रामचन्द्र कपाल भजबनु… पर मोहक नृत्य की प्रस्तुत किया गया।इसके बाद सभी मंचासीन अतिथियो को स्वागत पुष्प् गुच्छ एवं बैज अलंकरण द्वारा किया गया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रुप मे राईट्स संस्था के प्रतिनिधि श्री विजय किशोर जी उपस्थित रहे तदोपरांत जी आई सी उरई के गौरव की गाथा का बखान श्रीमती अरूणा सक्सेना द्वारा स्वरचित गीत ”मैं जी आई सी हूँ” की शानदार प्रस्तुति की गयी जिस पर सभी पुरातन छात्र भाव विभोर हो गये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राजेश शाही ने उदबोधन में कहा कि पचास हजार रुपये व तीन अध्यापक बेसिक से रोज पढ़ाने की घोषणा की। इसी क्रम मे जिला विद्यालय निरीक्षक श्री भगवत पटेल ने कहा जी आई सी उरई के पुरातन छात्र परिषद का गठन सरहानीय पहल है और इसको देखते हुये उ o प्र o शासन ने समस्त राजकीय सन्स्थानो मे पुरातन छात्र परिषद के गठन हेतु शासनादेश जारी कर दिया ये जिला जालौन की सौभाग्य का विषय है इसका श्रेय जनपद जालौन के प्रशासन को जाता है

इसी क्रम मे कार्यक्रम के लिये विशित्ट अतिथि पुरातन छात्र राईट्स संस्था के प्रतिनिधि श्री विजय किशोर जी ने कहा कि मैने जो सहयोग दिया है उसे फ़लीभूत होता देखकर मुझे बडी प्रसन्नता हो रही है और भविष्य मे भी सहयोग देता रहूगा मुख्य अतिथि के रुप मे अपरजिलाधिकारी श्री प्रमिल कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी संस्था को जीवित रखने के लिये दान की आवश्यकता होती है जो कि ईश्वरी गुण है दान देने से हमेशा बरक्कत होती है साथ ही पुरातन छात्र का जुडाव भी बना रहता है

👉पुरातन छात्र परिषद के छात्र रहे उपजिलाधिकारी श्री गुलाव सिंह राजपूत कोंच ने अपने अनुभवों को साझा किया एवं कुछ विधालय से जुडे कुछ संस्मरण सुनाये पूर्व छात्र अतुल कुमार शर्मा रजिस्टार हल्दानी ने कहा कि यहा का रख रखाव सही होना चाहिए पारदर्शिता होनी चाहिए और वार्षिक आडिट होना चाहिए पूर्व छात्र रहे घासीराम राजपूत उत्तर मध्य रेलवे आगरा ने कहा कि जी आई सी उरई मे ग्रामीण क्षत्र के ज्यादा तर बच्चे शहर मे पडने के लिये आते हैं और अध्यापक को ग्रामीण क्षत्र मे जाकर स्कूल के बारे मे बताना चाहिए अच्छी पढाई होती है और यहा के अच्छे छात्र देश विदेश मे अपना नाम कमा रहे है

👉जी आई सी के पूर्व अध्यापक रहे श्री रामप्रकाश प्रजापति ने कहा कि सरकारी अध्यापको को अपने बच्चों को भी जी आई सी मे पढाना चाहिए चौधरी जयकरण सिह ने कहा कि पुरातन छात्र परिषद की कमेटी बनाई गयी है उन सभी लोगो की और ज्यादा सहयोग की जरूरत है।जे राम उपनिदेशक समाज कल्याण अधिकारी ने भी विचार रखे, इसी बीच सर्वसम्मति से सचिव पद के लिए लल्ला सिह कुशवाहा दूरसंचार निगम लिमिटेड उरई और मीडिया प्रभारी पद पर अजय सोनी के नाम की घोषणा की गई। कार्यक्रम के चलते डा अलका नायक ने छात्रों की संख्या बढाने एवं शैक्षणिक माहौल के सृजन पर जोर देते हुये घोषणा कि प्रत्येक वर्ष जिला जालौन के 10 वी 12 वी वोर्ड परीक्षा मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राजकीय इंटर कॉलेज उरई के छात्रों को भी सम्मानित किया जायेगा, गरीब छात्रों को पुस्तके मुहैया कराई जायेगी कार्यकारणी के उपाध्यक्ष एवं सबसे पुराने छात्र शरद त्रिपाठी जी द्वारा इस अवसर पर केक काटकर कार्यक्रम को और अधिक भव्यता प्रदान की इस मौके पर समस्त पुरातन छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आत्मीयता का बोध कराया

👉 कार्यक्रम में जी आई सी उरई के प्रधानाचार्य श्री राज कुमार तिवारी ने आये हुये सभी लोगो का आभार व्यक्त किया इस पूरे कार्यक्रम में सारिका आनन्द की विशेष भूमिका नजर आयी और मंच संचालन युद्धवीर कन्थरिया ने कर शमा बांध रखा था ।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष महेन्द्र भाटिया,दिनेश मिश्रा,जय करण सिह मुकेश उदैनिया(वरिष्ठ पत्रकार),रिटायर्ड एस पी राकेश चन्द्र दुबे,डा रामकिशोर पहारिया,डा अविनाश सिह,डा अवधेश गहोई,पुरुषोत्तम कुशवाहा, राम जी गुर्जर, कौशल किशोर गुर्जर, कमलेश कुमार,वंदना श्रीवास्तव, देवेन्द्र निरंजन,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय चौधरी,अकील खान,प्रदीप कुमार महतवानी,सुबोध कौशल,कमल सिह आदि लोग उपस्थित रहे
🌍soni news🌏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.