उरई । पुरातन छात्र परिषद की मीटिग मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज मे शाम 4 बजे आयोजित की गई । बैठक में राजकीय इंटर कालेज के 137 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 25 मई को साय 4 बजे से होने वाले आयोजन को सफल बनाने के लिए रूपरेखा पर विचार किया गया । इस सिलसिले में अलग अलग कमेटियां बनाकर कार्य बाटे गये ।
जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप मे जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर को आमंत्रित करने का प्रस्ताव रखा जिसे हर्ष ध्वनि के साथ स्वीकार किया गया । अध्यक्षता कर रहीं डॉ अलका नायक ने आयोजन के बारे में विस्तृत जानकरी दी । डा रेनू चन्द्रा ने भी कई सुझाव दिये । सचिव डा अविनाश सेगर व मुकेश उदैनिया ने मीटिग के उपरान्त सभी का आभार व्यक्त किया । मीटिग में डॉ कुमारेन्द्र, राजकुमार तिवारी, प्रदीप कुमार महतवानी , जयकरन सिह , कुलदीप गुप्ता, सारिका आनन्द , रोहित विनायक, चन्दन, युद्धवीर सिह क्न्थरिया ,शिवबालक इत्यादि भी उपस्थित रहे