जालौन-आग ने दिखाया अपना विकराल रूप।दर्जन भर घर जले

उरई(जालौन)सिरसा कलार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बडी मडैया में करीब 11 बजे गांव के पास में बने कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई।आग ने धीरे-धीरे अपना विकराल रूप धारण कर लिया और फिर धीरे धीरे करके कई घरों और दर्जनभर से ज्यादा झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।गांव वालों की मानें तो सबसे बड़ी लापरवाही दमकल विभाग की सामने आई।आग लगने के 3 घंटे बाद दमकल की एक गाड़ी पहुंचती है।आग इतनी भयानक थी कि दमकल की गाड़ी उसे बुझाने में असफल रही।फिर ग्रामीण व दमकल की कुछ और गाड़ी पहुंची तब जाकर छह से सात घंटो में आग पर काबू पाया गया।तब तक आग ने लाखों रुपए का सामान और कई दर्जन जानवरों को अपना शिकार बना लिया।

वही स्थानीय पुलिस एसओ जितेंद्र यादव के साथ तहसीलदार कालपी शालिगराम मौके पर पहुंचे गांव का जायजा लिया और ग्रामीणों को तसल्ली दी। आग धीरे धीरे करके पूरे गांव को अपना शिकार बना रही थी।लोग भी बेचारे मजबूर खड़े सब देख रहे थे लेकिन अपना घर जलते हुए एक महिला को देखा नहीं गया वह अपने घर में रखा सामान बचाने के चक्कर में खुद जलते घर मैं उस पर अपना सामान बचाने लगी लेकिन आग ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया और महिला भी झुलस गई महिला का हाथ और पीठ की तरह जल गई जिसे पास में बने अस्पताल में भर्ती कराया जिसका इलाज डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है।

??खास बात तो यह है कि अगर समय रहते गाँव में दमकल विभाग की गाड़ी पहुँची होती तो इतना नुकसान नहीं होता।इस घटना से दमकल विभाग व जिम्मेदार अधिकारियों को सीख लेनी चाहिए।

soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर

जनपद जालौन में किसी भी प्रकार की खबर व विज्ञापन लगवाने के लिए हमसे संपर्क करें।

?मोo-9935930825, 7526086812

देश का no1वेब न्यूज़ चैंनल www.soninews.net

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.