✍?उरई(जालौन)।सर्विलांस टीम द्वारा जनपद के व्यक्तियों के खोए हुये मोबाइल किये बरामद।बरामद किए हुए 14 मोबाइलों की कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई गई है।जिसका खुलासा करते हुए जालौन पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद जी ने बताया कि जिन व्यक्तियों के मोबाइल खोए हुए थे उन लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया था।जिसके लिये सर्विलांस टीम को लगाया गया था।वही सर्विलांस टीम की कड़ी मेहनत के बाद सर्विलांस टीम ने 14 मोबाइल बरामद किए है।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर
जनपद जालौन में किसी भी प्रकार की खबर व विज्ञापन लगवाने के लिए हमसे संपर्क करें। ?मोo-9935930825, 7526086812
देश का no1वेब न्यूज़ चैंनल www.soninews.net