बाँदा चित्रकूट लोकसभा भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल के लिए वोट मांगने आये व्यापारी और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने श्रृंगार पैलेस कर्वी में व्यापारियों में ऊर्जा भरने के लिए अपने हुक़ूमत अपने रसूख के क़सीदे पढ़े और कहा कि आज हम राजनीति में इसलिए आये हैं कि चाहे जितने पैसे वाले होते पर हम किसी अधिकारी को सस्पेंड नहीं कर सकते थे किसी को बुलाकर हड़का नहीं सकते थे। उन्होंने कहा कि आचारसंहिता लगी हुई है नहीं आपके घर चलते तो एसडीएम, इंस्पेक्टर सब आपको सलूट मारते। तो वहीं मंत्री ने अपने बुरे दिनों का ज़िक्र करते हुए व्यापारियों को इमोशनल ब्लैक मेल करते हुए मोदी सरकार को जिताने का दम्भ भरते हुए व्यापारियों को उर्जावान किया।
आचारसंहिता लगी है नहीं तो आपके घर चलता तो SDM,इंस्पेक्टर सब आपको सलूट मारते:मंत्री नंदी
Related Posts
आजाद समाज पार्टी के रविन्द्र चौधरी बने सीसामऊ उपचुनाव के स्टार प्रचारक।
उरई(जालौन)।आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के झांसी मंडल प्रभारी और वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र चौधरी को कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में नियुक्त किया गया है। पार्टी…
UP में 8 रेलवे स्टेशन का बदला गया नाम
लखनऊ-लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए. फुर्सतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वर धाम वारिसगंज हाल्ट स्टेशन का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान अकबरगंज स्टेशन का…