बिजनौर: एक मासूम बच्चे को स्कूल में ड्रेस न पहन कर जाने की ऐसी सज़ा मिली की देख कर शरीर के रौंगटे खड़े हो गये है/पांच साल की मासूम बच्ची को स्कूल की टीचर ने चार घंटो तक इस आग उगलती धूप में खड़ा करने की सज़ा दी है/मासूम की हालत बिगड़ती देख उसके माता पिता घबरा गये,और स्कूल जाकर जब बच्चे के बारे में पूछा स्कूल प्रबंधक उल्टा उसी पर रोब झाड़ने लगे//बच्चे के माता पिता इंसाफ की गुहार लगाने डीएम के दरबार में पहुंच गये और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग कर रहे है
/ *रिपोर्ट:देवेन्द्र प्रताप सिंह*
देश का no1वेब न्यूज़ चैंनल www.soninews.net