औरैया के कृषि मंडी परिसर में आयोजित गठबंधन की चुनावी जनसभा को सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव और उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव ने संबोधित किया। जनपद औरैया मण्डी समित में गठबंधन की चुनावी जनसभा मे बसपाइयों ने भी भारी तादात में भाग लिया। जनता ने उछाला सवाल- इटावा संसदीय क्षेत्र से क्यों दूरी बनाई हैं पूर्व सीएम मायावती,क्यों नहीं हुई संयुक्त रैली? रैली में अपनी ही सरकार की उपलब्धियां गिनाते रहे अखिलेश , बसपा सुप्रीमों मायावती का एक बार भी नाम नहीं लिए अखिलेश। सपाइयों की हुडदंगई में डिम्पल और अखिलेश का भाषण कई बार दबा। रैली में अपने को उपेक्षित महसूस करते रहे बसपाई। अनुशाषित बसपाइयों को धकिया कर आगे बैठने को भागते रहे लाल टोपीधारी सपाई। बुंदेलखंड से भी लाई गई थी भीड़। मंच पर बसपा नेताओं की हुई भारी उपेक्षा। प्रथम पंक्ति में अखिलेश यादव के अगल बगल बैठे रहे सपा के नेता, बसपा नेताओं को दूसरी पंक्ति भी नहीं हुई नसीब। बड़ा सवाल – बहन जी के अनुशाषित सिपाहियों की कैसे बनेगी हुड़दंगी सपाइयों से? सपाइयों की लगातार उपेक्षा को कैसे सहते रहेंगे बसपाई कार्यकर्ता ब्यूरो
रिपोट -:सतेन्द्र सेंगर, औरैया