चुनावी मौसम में पार्टी की छवि किसी भी तरह से धूमिल ना हो इसके लिए राजनीतिक दल अब खुलेआम दबंगई पर उतर आए हैं। तमिलनाडु में जिस तरह से कांग्रेस की रैली में खाली पड़ी कुर्सियों की तस्वीर एक फोटो जर्नलिस्ट क्लिक कर रहा था, उसे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीट दिया।
इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमे देखा जा सकता है कि तमिलनाडु के विरुधुनगर में रैली के दौरान खाली कुर्सियों की फोटो जर्नलिस्ट तस्वीरें क्लिक कर रहा था, इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बता दें कि तमिलनाडु में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। पार्टी यहां से अपनी स्थिति को मजबूत करने में जुटी है।