दिल्ली- बाँदा चित्रकूट लोकसभा सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा को टिकट न मिलने से भड़के। आरके पटेल ने छीना भैरो प्रसाद मिश्रा का करियर का कैरियल। भाजपा हेडक्वार्टर में चल रहा हाई वोल्टेज भैरो ड्रामा। हेडक्वार्टर में धरने पर बैठे भाजपा सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा। दिल्ली से धुवे की तरह सोशल मीडिया फैला धरने में ड्रामा करता हुआ वीडिओ। साथ में नहीं दिख रहा कोई समर्थक।
भैरो प्रसाद मिश्रा के समर्थक अब आरके पटेल के खेमे में कई तस्वीरो में आये नज़र। गौरतलब हो कि आज दोपहर को भाजपा ने विधायक आरके पटेल को बाँदा चित्रकूट लोकसभा से बनाया है प्रत्याशी।