जालौन के रामपुरा थानांतर्गत ग्राम जगम्मनपुर से जहां पति ने पत्नी की नृशंस तरीके से हत्या कर दी है। पूरा मामला जगम्मनपुर के रहने वाले बब्लू शुक्ला की अपनी पत्नी ज्योति शुक्ला उम्र लगभग 30 वर्ष से किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया गुस्से में मामला इतना बढ़ा कि तैस में आकर बबलू ने कुल्हाड़ी से पत्नी ज्योति के गले पर बार कर दिया जिससे घटना स्थल पर ही मोत हो गई और आरोपी पति मौके से फरार ह गया ,, परिजनों की सूचना पाकर मोके पर थानाध्यक्ष रामपुरा, c o माधौगढ सहित जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेज दिया गया है और आरोपी पति की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई है।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर जनपद जालौन