सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश वीडियोस

जालौन-भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान मे व्यापारिक सम्मलेन का आयोजन हुआ।

उरई भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान मे व्यापारिक सम्मलेन का आयोजन स्वयंवर गेस्ट हॉउस में किया गया।खाद्यय और रसद गृहराज्य मंत्री अतुल गर्ग ने जिले के व्यापारियों को किसी भी अधिकारी द्वारा शोषण होने पर त्वरित कार्यवाही का आश्वाशन दिया और कहा कि व्यापारी अपने स्तर पर कोई भी ऐसा कार्य न करें जिसके कारण उन्हें अधिकारियों के आगे आशंकित रहना पड़े और यदि कोई अधिकारी उन्हें बेवजह तंग करता है तो उसकी शिकायत मुझको लिखित या मौखिक रूप से करें। वही क्षेत्रीय सांसद भानु वर्मा जी ने पूर्ववर्ती सपा,बसपा सरकारों में अधिकारियों और सत्ताधारियों द्वारा व्यापारियों के शोषण के अनूठे तरीकों की याद दिलाते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में व्यापारी स्वछन्द रूप से अपने कारोबार को बढ़ा कर प्रदेश के राजस्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं।उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री और व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य डॉ दिलीप सेठ ने सरकार की व्यापारियों के हित मे नई नीतियों का स्वागत करते हुए व्यापारियों के लिये गए कल्याणकारी निर्णयों के लिये प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने जनपद की समस्याओ से मंत्री जी को अवगत कराया। जिसपर मंत्री जी ने सभी समस्याओ के समाधान का आश्वाशन दिया। मुख्य अतिथि के रूप में अतुल गर्ग (खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री मंत्री) उ.प्र्.सरकार के साथ मंच पर प्रशांत चौबे(क्षेत्रीय संयोजक,व्यापार प्रकोष्ठ ),डॉ दिलीप सेठ ( सदस्य ,व्यापारी कल्याण बोर्ड ) ,भानू प्रताप वर्मा ( क्षेत्रीय सांसद ),अनिल बहुगुणा( नगरपालिका अध्यक्ष ),मूलचंद निरंजन( विधायक माधोगढ़ ),उदयन पालीवाल (पूर्व जिलाध्यक्ष और कानपुर जिला प्रभारी – दक्षिण ),नागेंद्र गुप्ता(वर्तमान जिलाध्यक्ष , भाजपा) उपस्थित रहे , कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता जी ने की और कार्यक्रम का संचालन भाई तरुण तिवारी ( जिलाध्यक्ष,व्यापार मंडल )ने किया। कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश व्यापार मंडल के,प्रदेश सदस्य हरिओम बाजपेई ,नगराध्यक्ष साजिद खान,महामन्त्री दयाशंकर यादव,विवेक माचिस,जिल मंत्री नीलम सोनी कोशाध्यक्ष विजय बाजपेयी , जिला संगठन मंत्री आकाश पहारिया के साथ भाजपा जिला कार्यकारिणी ,नगर कार्यकारिणी के सदस्य और अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।

*Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर*

ये भी पढ़ें :

अयोध्या एयरपोर्ट का नाम बदला गया

Ajay Swarnkar

नोएडा में कमजोर तैयारियों से सीएम खफा

Ajay Swarnkar

अपने गृह नगर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा ने जमकर उड़ाया अबीर गुलाल

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.