राजधानी लखनऊ के महानगर क्षेत्र में स्थिति ई पार्क में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना समेत मेयर लखनऊ संयुक्ता भाटिया मौजूद रही यह पुष्प प्रदर्शनी कार्यक्रम पिछले काफी सालों से लगातार होता आ रहा है जिसमें भिन्न भिन्न प्रकार के पुरुषों को प्रदर्शनी के लिए लाया जाता है। वह पुष्पों की अच्छी उपज कैसे हो इसके लिए उच्च गुणवत्ता के बीच भी इस प्रदर्शनी में लाए जाते हैं आज इस पुष्प प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे जिसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के हाथों से किया गया इसके बाद दिनेश शर्मा ने प्रदर्शनी में आई तमाम तरह के पुष्पों की प्रजाति को देखा व उनकी प्रशंसा की डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि यह प्रदर्शनी जब वह लखनऊ के मेयर थे उससे पहले से ही चलती आ रही है।
प्रचार
- राजधानी लखनऊ में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-8299589254 निखिल श्रीवास्तव संवाददाता–लखनऊ,पूरे उत्तर प्रदेश में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-9415596496 -9935930825 -पूरे बुन्देलखण्ड शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-अशफाक अहमद बुन्देलखण्ड व्यूरो-मो-9838580073 -जनपद जालौन में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे--मो-8299896742,श्यामजी सोनी मो-9839155683,अमित कुमार मो-7526086812,जनपद झाँसी में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-अरुण वर्मा मो-9455650524-जनपद आजमगढ़ में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-रामानुजाचार्य त्रिपाठी मो-9452171219-जनपद कानपुर देहात में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-मनोज कुमार सिंह मो-9616891028-