पुलिस का एक फौजी के साथ बदसलूकी के करते हुए वीडियो हुआ वायरल जहां एक ओर पूरा भारत जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हमारे शहीद हुए जवानों के गम में डूबा है उनके लिए आंसू बहा रहा है वह अपनी संवेदना प्रकट कर रहा है वहीं जनपद कानपुर देहात के थाना डेरापुर पुलिस द्वारा 14 तारीख जिस दिन यह घटना हुई एक फौजी को पुलिस जबरन अपनी गाड़ी में घसीटते हुए जबरदस्ती बैठाल रहे है और मारने पीटने की बात भी कह रहे हैं इस बात को खुद थाना प्रभारी ने एक्सेप्ट की है जहां हमारे वीर सपूत हमारी रक्षा के लिए अपनी जान दे रहे हैं वहीं यूपी पुलिस के वर्दी धारी उनकी यह हालत कर रहे हैं क्या ऐसे वीर सपूतों की शहादत यूं ही बर्बाद जाएगी तो दूसरी ओर सत्ता पक्ष विधायक अकबरपुर रनिया प्रतिभा शुक्ला घटना घटित होने वाले फौजी के पक्ष में ना बोलकर उल्टा कह रही है कि पुलिस की तो ड्यूटी है पुलिस अपनी ड्यूटी कर रही है क्या विधायक के लिए फौजी महत्वपूर्ण नहीं है सिर्फ पुलिस वाले महत्वपूर्ण है
सोनी न्यूज़ के लिए कानपुर देहात से मनोज सिंह