उरई(जालौन)। कश्मीर के पुलवाला मे हुये सी आर पी एफ के काफिले पर आतंकी हमले के विरोध मे उरई नगर मे कोच बस स्टेण्ड से पाली कोठी होते हुए माहिल तालाब होते हुए केंडिल मार्च निकाला जिसमे पाकिस्तान विरोधी नारे लगाकर बाजार की दुकाने स्वयंप्रेरणा से बन्द रखी गयी और शहीदो को गांधी चबूतरा पर शोक श्रद्धांजलि दी गयी !बन्द रहा बाजार पूरी तरह शाँतिपूर्ण रहा बाजर मे एक धार्मिक स्थल पर बैठक की गयी जिसमे व्यापारी विवेक पुरवार ,पारस गुप्ता ,बच्चू महाराज ,बादल वर्मा ,प्रताप ठाकुर ,सुमित गुप्ता ,पत्रकार बड़े गुप्ता , गोविन्द सिंह ,कल्लू पांचाल ,सुनील ,विनीत शुक्ला ,इरफान ,योगेश पटेल ,रोहित पाल ,सुशील पाल ,ॐ जी गुर्जर , संतोष गुप्ता सुनील विकलांग ,आदि ने शहीदो को नमन कर दी शोक श्रद्धांजलि तथा शहीदो के परिजनो को इस महान दुख की घडी मे धैर्य प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की!
Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह जनपद
जालौन में किसी भी प्रकार के विज्ञापन या समाचार के लिए संपर्क करें-?07526086812-9935930825