भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वधान में आज झांसी के राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में युवा संसद का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्रीकांत शर्मा सम्मिलित हुए, युवा संसद कमिश्नरी स्तर पर आयोजित की गई जिसमें झांसी, ललितपुर और जालौन से लगभग 50-50 यूथ आइकन एकत्रित हुए जो विभिन्न क्षेत्रों में अपना स्थान रखते हैं उनका सम्मान भी किया गया, आयोजन में संसद भवन की तरह पक्ष विपक्ष भी तैयार किया गया जहां तत्कालीन मुद्दों पर सभी ने अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि (ऊर्जा मंत्री) श्रीकांत शर्मा ने कहा पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की सुनामी चल रही है प्रधानमंत्री ने बिना किसी भेदभाव के गरीब और किसानों को स्वावलंबी बनाने का काम किया है विद्युत की अच्छी व्यवस्था की गई है हर घर में गैस उपलब्ध है स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत बड़ी संख्या में शौचालय बनवाए गए हैं। चिकित्सा क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना लाकर सभी देशवासियों को एक सुरक्षा कवच दिया है, 2019 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुनः केंद्र में आएगी।
देश का no1 वेब न्यूज चैनल www.soninews.net