जालौन)।कदौरा थानान्तर्गत में कल दिनांक 10 को बागी में हुई घटना लगभग 7:30 बजे बागी से कदौरा बरात आना थी दूल्हे के निकासी के समय फहीम मोहम्मद अपने पुत्र को गोद में लिए हुए था जो जालौन के ग्राम कुसमरा के निवासी था बागी बरात में आया हुआ था तभी निकासी के समय राजू पुत्र पुत्तन खॉ ने किया हर्ष फायर जो पास में खड़े फहीम मोहम्मद के पुत्र चार वर्षीय मोहम्मद समीर के पीट में लग गया गोली लगते ही मौके पर ही 4 वर्षीय मासूम मोहम्मद समीर की मौके पर ही मौत हो गई समीर के परिजन कदौरा स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां डॉक्टरों ने भी मृत घोषित किया गोली लगते ही कर दी थी राजू की धुलाई पर मौका मिलते ही राजू भाग निकला सूचना मिलते ही कदौरा सीएससी पहुंचे थाना अध्यक्ष कामता प्रसाद ने बच्चे को मृत घोषित देखते हुए पहुंचे बागी पर पुलिस की पकड़ से अभी राजू बहार है पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही फहीम मोहम्मद ने दी नाम दर्ज थाना कदौरा में तहरीर।
मृतक-बच्चे की फाइल फोटो
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई