सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश वीडियोस

चोरों का साथ चोरों का विकास पत्रकारों से हुई अभद्रता

झांसी की शहर कोतवाली में कल सुबह से शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा देर शाम तक चला, हैदराबाद से चोरी हुए सोने को खोजते हुए तेलंगाना पुलिस झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मिशन कंपाउंड पहुंची जहां हैदराबाद से आई टीम ने चोरी के आरोप में भरत नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया इसके बाद भरत की निशानदेही पर हैदराबाद पुलिस सर्राफा बाजार पहुंची जहां पिंटू अग्रवाल नामक सर्राफा व्यापारी को पुलिस हिरासत में ले लिया भरत का कहना है कि चोरी के माल में से लगभग 5 किलो सोना उसने पिंटू अग्रवाल को बेचा है, व्यापारी के गिरफ्तार होते ही सर्राफा व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर कोतवाली पहुंचे सीपरी और शहर क्षेत्र के सैकड़ों व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस का विरोध किया, इस दौरान मामले को निपटाने के लिए सांठगांठ भी चलती रही, इंक्वायरी के नाम पर दिन भर पत्रकारों को गुमराह किया जाता रहा जबकि असली खेल लेनदेन कर मामले को निपटाने का चल रहा था देर शाम व्यापारी को छोड़ने पर जब मीडिया कर्मियों ने कोतवाल साहब से जानकारी लेनी चाही तब शहर कोतवाल संजय सिंह ने पत्रकारों से गाली गलौज करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और थाना परिसर से भगा दिया।

झाँसी से सोनी न्यूज के लिए रवि साहू की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें :

कांग्रेस पार्टी ने अंशू अवस्थी को पदोन्नत कर बनाया गया डिजिटल मीडिया संयोजक

Ajay Swarnkar

भाजपा ने धूमधाम से मनाया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म दिवस

AMIT KUMAR

जालौन-बंगरा में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलटी 8 घायल।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.