उरई(जालौन)।माधौगढ में पुरानी पेंशन वहाली को लेकर शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया और कहा कि वह अपनी पेंशन वहाली को लेकर किसी भी स्तर पर जा सकते हैं आज़ से शुरू हुआ धरना 12 फरवरी तक चलेगा,, शिक्षकों ने बताया कि सरकार द्वारा एस्मा लगाने से भी नहीं डरेंगे उन्होंने कहा कि नेताओं के ऊपर एस्मा लागू कीजिए हम अपने वुढापे का सहारा पेंशन ले के रहेंगे।इस मौके पर नृपेंद्र सिंह सेंगर ब्लॉक अध्यक्ष विपिन उपाध्याय मंत्री सुनील श्रीवास्तव जिला संगठन मंत्री दीपक दातरे अवनीशतिगुनायक अरविंद अशोक सिंह अरविंद राठौर दिलीप तिवारी रामकुमार नसीम खॉ संजय दिबाकर प्रदीप कुमार मोहित गुप्ता पंकज सिंह राजावत महेंद्र सिंह भारत ददौरिया सुमन लता राखी बलवंत राय रीता यादव दीपिका सचिव प्रवीण रत्नम गंधर्व कुशवाहा देवेंद्र सिंह पवन तिवारी शिव सिंह अवस्थी समस्त एनपीआरसी ब्लॉक माधौगढ़ समस्त कर्मचारी अधिकारी गण ब्लॉक माधौगढ़ पुरानी पेंशन बहाली मंच को लेकर इकट्ठे हुए और एक ही नारा पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे।
Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह
जनपद जालौन में किसी भी प्रकार के विज्ञापन या समाचार के लिए संपर्क करें-07526086812-9935930825