उरई(जालौन)।उरई शहर में आज सैकड़ो आंगनवाड़ी संयुक्त मोर्चा जनपद जालौन की आगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायकाओ ने अपनी मांगों को लेकर उरई शहर के तहसील से लेकर जिला मुख्यालय तक जुलूस निकालकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इनकी प्रमुख माँगे- न्यूनतम मानदेय 18हजार पेंशन 3 हजार रिटायरमेंट पर एकमुस्त फंड 5 लाख दिया जाए मानदेय को मूल सूचकांककाम से जोड़ा जाए। आंगनवाड़ी केंद्रों के मजेर तथा लाभार्थियों को नगर हस्ताक्षर(DBT) का विरोध करते हैं इसे यूपी में लागू किया जाए। प्रमोशन में आयु सीमा खत्म करते हुए रिक्त पदों पर शतप्रतिशत प्रमोशन दिया जाए आ जाए। मोबाइल फोन का बीमा किया जाये तभी मोबाइल बांटे जाये। बीमा प्रमाण पत्र सभी बर्कर्स व हेल्पर्स को दिया जाये। प्रदेश के बजट में मानदेय तबढ़ोतरी नहीं की जाती तथा उपरोक्त मांगों को पूरा ना किया गया तो आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष मोर्चा दिनांक 4 व 5 फरवरी को अपने-अपने जनपदों में तथा इंदिरा भवन परिसर में आगामी 7 से 11 जनवरी तक क्रमिक अनशन करने पर मजबूर होगा।इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी।
Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह