उरई(जालौन)। जालौन- औरैया मार्ग पर आज फिर बदमाशों ने अपना जलवा दिखा कर पुलिस को नई चुनौती देते हुए फिर एक लूट की घटना को अंजाम दिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कुठौद थानांतर्गत ग्राम विचौली के पास एक अध्यापिका श्री मती बंदना बुंदेला जो कि विचौली में पदस्थ हैं।दो पल्सर बाइक सवार दो युवकों ने कान के झुमके सोने के और अंगूठियां लूट ली है और फरार हो गए हैं।इस हफ्ते में कुठौंद थाना क्षेत्र में यह तीसरी घटना है।
खास बात तो यह है कि यह कुठौंद थानांतर्गत की लूट की तीसरी घटना है मगर पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। वही कुठौंद क्षेत्र के नागरिकों में भय का माहौल बना हुआ है।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन