झाँसी :  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत चयनित पात्र अन्त्योदय कार्डधारकों को मंगलवार को बबीना विधायक राजीव सिंह पारीक्षा द्वारा तहसील सभागार में ग्राम छपरा, बाबलटांडा, पाडरी, भूपनगर, गौरामछिया, सैंयर, दिगारा आदि ग्रामों के अन्त्योदय कार्डधारकों को राशन कार्ड वितरित किये गये। विधायक द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को बताया गया कि वर्तमान में राशन का वितरण ई-पॉस मशीन से किया जा रहा है जिस कारण से शासन की मंशा के अनुरूप जिसका राशन कार्ड है उसी परिवार को राशन प्राप्त कराया जा रहा है।

 

   इस मौके पर उप जिलाधिकारी अनुनय झा , जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी सहित क्षेत्र के अन्य उचित दर विक्रेता उपस्थित रहे।                         रिपोर्ट : अरुण वर्मा