उरई(जालौन)उरई शहर के गोविंद स्वीट हाउस के पीछे रानीबाग मोहल्ले में रात के समय घर में सो रही मां और उसकी बेटी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जल गई।बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मां की भी हालत नाजुक बनी हुई है।दोनों को बचाने आए बेटे,बहू भी आग में झुलस गए हैं। इस सनसनीखेज घटना की वजह पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
पूरा मामला-सोमवार को रात लगभग 1:30-2:0 बजे रानीबाग मोहल्ले मे मनीष गुप्ता के घर में चीख पुकार से हड़कंप मच गया।आवाजें सुन बगल के कमरे में सो रहीं। मनीष की मां मांडवी देवी 70 वर्ष और बहिन संगीता 45 वर्ष की थीं।मनीष और उनकी पत्नी दौड़ कर उस कमरे में पहुंचे तो आग की लपटों में घिरी मां और बहिन को देख कर उनके होश उड़ गए।जल्दबाजी में पति पत्नी हाथों से ही आग बुझाने लगे जिससे वे भी झुलस गए।आनन फानन वे दोनों को अस्पताल ले जाया गया।जहाँ संगीता को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि मांडवी देवी की भी हालत नाजुक होने से डाक्टरों ने उन्हे रेफर कर दिया ।
पुलिस मामले की बारीकी से जाँच कर रही हैं।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन