आगामी चुनाव के मद्देनजर दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने जनता को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी को हटाना ही देश बचाने का एकमात्र विकल्प है। कार्यक्रम में पहुंचे बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल मातग ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ईवीएम में छेड़खानी का जनता को गुमराह कर रही है और जनता का भरपूर शोषण कर रही है, देश बचाने के लिए ईवीएम को हटाकर बैलेट पेपर लाना चाहिए। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामनरेश यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा वर्तमान सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार व्याप्त है ना तो महिलाएं सुरक्षित है ना ही बेरोजगारों को रोजगार और कानून व्यवस्था भी पूरी तरह लचर हो चुकी है देश को बचाने के लिए वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकना एक मात्र विकल्प है इसके लिए समान विचारधारा वाले संगठन एकजुट हों। प्रसपा की प्रदेश महासचिव दीपमाला कुशवाहा ने महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर जोर देते हुए कहा वर्तमान सरकार में महिलाओं पर अत्याचार चरम पर है नाबालिग बच्चियों से बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा तो देती है लेकिन धरातल पर उसकी यह बात शून्य है। प्रसपा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने जनता को संबोधित करते हुए आगामी चुनाव को देखते हुए हमारे कार्यकर्ताओं को आपसी मनमुटाव खत्म कर एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरना होगा। झांसी से सोनी न्यूज़ के लिए रवि साहू की रिपोर्ट
मुक्ताकाशी मंच पर प्रगति शील समाजवादी पार्टी लोहिया और बहुजन मुक्ति पार्टी के संयुक्त जनसभा आयोजित
Related Posts
गौशालाओं के निरीक्षण में नोडल अधिकारियों की लापरवाही सामने आने पर जिलाधिकारी ने किया सख्त रुख 13 अधिकारियों का वेतन अवरुद्ध, 5 को प्रतिकूल प्रविष्टि, 3 से स्पष्टीकरण
उरई(जालौन)।जनपद में गौवंश संरक्षण और भरण-पोषण में नोडल अधिकारीओं के निरीक्षण में लापरवाही बरतने पर और रिपोर्ट न करने पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा करते…
सुरक्षा को लेकर डीएम सख्त, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हो त्वरित कार्यवाही।
उरई(जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक में परियोजना निदेशक एनएचएआई अनुपस्थित होने पर…