उरई-जिला जालौन मुख्यालय उरई में बड़े पैमाने पर चल रहा स्मैक का काला कारोबार।
सूत्रों से मिली जानकारी- उरई कोतवाली के आगे सिटी लाइफ मॉल के बग़ल से गई गली में स्मैक का काला कारोबार करने वालों में एक महिला औऱ उसका पुत्र भी शामिल है।शाम को लगती है स्मेकियो कि भीड़ जो गुप्त रूप में शाम के अंधेरे में खरीदारी करते है।महिला और उसका पुत्र दोनों है इस काले कारोबार में लिप्त।महिला का नाम मुन्नी देवी औऱ पुत्र का नाम टुन्नू बताया बताया गया।इन लोगों के खिलाफ हो चुकी कई बार कार्यवाही पर नही।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई