झांसी कोतवाली के अंतर्गत बड़ागांव चौकी के बाहर गोपाल की बगिया में हर साल की भांति नाग पंचमी के अवसर पर 75 साल से लगातार मेला लगता चला आ रहा है मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रसाद वितरण हुआ जब हमारी सोनी न्यूज़ की टीम ने गोपाल की बगिया के संचालक से बात की तो उन्होंने बताया कि यह मेला 75 साल से लगता चला आ रहा है मेले में गोपाल की बगिया के आगे बीजासेन की बगिया है जो कि सौ साल पुरानी है जो बुंदेलखंड में एक ही है
विवाह के उपरांत जो महिलाएं बीजासेन का पाटा भरती हैं तो इसी मंदिर में झांसी की महिलाएं पूजा करने आती है
झांसी से अरुण वर्मा के साथ रिपोर्टर कमलेश चौबे