जालौन उरई के सुभाष चन्द्र बोस के प्रतिमा के साथ कई दर्जन युवाओं ने भारत रत्न और भारतीय राजनीति की उत्सव मूर्ति, समावेशी विचार के राजनैतिक प्रतिभाशील, अजातशत्रु,कविकुलभुषण, दूरद्रष्टा, अपनी वक्र्तत्व कला के धनी,अद्वितीय उदारता से निष्पक्ष की राजनीति के धरोहर सर्वप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा पर कैंडल जलाकर सोख व्यक्त किया|और २ मिनट का मौन धारण किया।
इस दुखी समय पर-सत्यम ठाकुर विo अo छात्र संघ,शिवम निरंजन धगवा कला,सिद्दू पंडित, नितिन पटेल, सोमेन्द्र सिंह, सागर पण्डित, आशीष कुमार, गोपाल यादव, अभिषेक सिंह,संचित, राजा सिंह, शैलेंद्र पटेल,अनुज यादव,सन्दीप राजपूत, रितिक पटेल,सत्यम पण्डित, जतिन सिंह, गोविंद तिवारी, सौरभ ठाकुर, देवेंद्र, कन्हैया, प्रभात पटेल, अनुज पण्डित उपस्थित थे |
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह