गोहन /माधौगढ – गुजरात के गांधीनगर में तैनात जनपद के गोहन गांव के मूल निवासी बीएसएफ जवान पदम् नारायण तिवारी का बीमारी के चलते 15 अगस्त को गांधीनगर के दंतेवाड़ा में निधन हो गया था ! आज उनका शव बीएसएफ के जवानों द्वारा उनके घर ले जाया गया !!
शव के पहुंचने की सूचना मिलते ही पूरा गांव पदम तिवारी के घर उमड़ पड़ा। शव को देखकर उनकी पत्नी रानी तिवारी और मां पुष्पा देवी के आंसू थम ही नहीं रहे थे। परिवार और पड़ोस के लोगों ने दोनों को सांत्वना दी और बच्चों को भी संभाला।
शव के साथ पहुंचे बीएफएफ के जवानों और स्थानीय थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ने भी परिवारीजनों को सांत्वना दी। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके खेत ले जाया गया। जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी गयी। इस दौरान लगभग एक हजार लोगों सहित क्षेत्रीय प्रधानों व पत्रकारों ने जवान को पुष्प समर्पित कर नम आंखों से अंतिम विदाई दी !!
रिपोर्ट – SONI NEWS se अरुण कुमार राठौर