-अब मोबाईल से दर्ज होगी जनता की शिकायतें
-मुख्यमंत्री कार्यालय भी समस्याओं की करेगा मानीटरिंग
उरई- जनपद जालौन के मुख्यालय में आज जान समस्याओ का निस्तारण करने के लिए भाजपा ने जन सहयोग अभियान चालाया जिसके तहत एक टोल फ्री न दिया गया है जिसमे आम जनता अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है इस अभियान का मतलब है ज्यादा से ज्यादा आम जनता को समस्याओं से निजाद दिलाना है ये कार्यालय भाजपा के उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने अपने निवास पर जन सहयोग का कार्यालय चालू किया गया है और ऐसी मकसद को पूरा करने के लिए सत्यदेव पचौरी का आगमन उरई हुआ जब वह उरई आये तो कैबिनेट मंत्री के स्वागत हेतु सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता तथा हाथ कागज उद्यमी कार्य स्थल पर पहुंच कर मंत्री जी के स्वागत हेतु तत्पर दिखाई दिए । जैसे ही माननीय पचौरी जी का काफिला आया वैसे ही सभी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालायें पहनाकर स्वागत किया। कार्यलाय का उद्धघाटन करने के लिए कानपुर से आये कैबिनेट मंत्री खादी एवं ग्रामोधोग उत्तर प्रदेश सरकार सत्यदेव पचौरी ने पहले अपने फोन से हेल्प लाइन 8401400400 no डायल किया और फिर उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के घर पर बना कार्यालय पर पहुंच कर फीता काट कर जन सहयोग कार्यालय का उद्धघाटन किया
प्रेसवार्ता के दौरान मंत्री सत्यदेव पचौरी ने बताया कि भाजपा नारा है सबका साथ सबका विकास और हम उसी तर्ज पर चल रहे है और ऐसी के चलते आज ये जन सहयोग का कार्यालय चालू किया गया है ताकि हम सीधे जनता से संवाद कर सके और उन साथ मिलकर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेस बना सके
गौरतलब हो कि आगामी लोकसभा चुनाव को नजदीक आते देखकर जनता (मतदाताओं) की समस्याओं के निराकरण हेतु हर संभव उपाय किये जा रहे है।
इस मौके पर कालपी विधायक नरेन्द्र जादौन कोंच विधायक मूलचंद निरंजन जिला अध्यक्ष उदयन पालीवाल नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता नागेंद्र गुप्ता नगरपालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा शैलेन्द्र पांडेय DCDF अग्निवेश रामू निरंजन अशोक सोनी सभासद अनुराग श्रीवास्तव शशांक खरे,विवेक कुशवाहा,विक्रम कुशवाहा (पिये),शैलेन्द्र कौशल डब्बू पुरवार नीलम सोनी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे