बेटी बचाओ का नारा फ्लाफ,२ दिन की जन्मी बच्ची को नहीं मिल पा रहा इलाज

शाहजहाँपुर(लखनऊ)-एक तरफ़ पूरा देश बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगा रहा है वही दूसरी तरफ़ धरती के दूसरे भगवान् कहे जाने वाले डाक्टर इस नारे को मिटने में जुटे है जिसका जीता जगता उदाहरण देखने को मिला है दरसल २ दिन पहले की आयी एक नन्ही सी बेटी को इलाज के लिए भटकनापड़ रहा है हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की जहाँ पर शाहजहाँपुर में जन्मी २ दिन की बच्ची को इलाज नहीं मिल पा रहा है राजधानी से लगभग २०० km दूर शाहजहाँपुर के ज़िला अस्पताल में जन्मी बच्ची के स्टमक में वहाँ कि डॉक्टर ने इन्फ़ेक्शन बताया जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफ़र कर दिया जहाँ उसे इलाजकि लिए भटकना पड़ रहा है । डाक्टर ने बेड ना होने की बात कह कर मना कर दिया जिसके बाद मजबूर पिता और दादी उसे इलाज कि लिए ले कर भटक रहे है
बाइट : विजय कुमार–पिता
Mobile no :9616307078

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.