जालौन-जालौन शहर के मोहल्ला तकिया पर गुलाम ग़ौस खाँ यूथ बिग्रेड के द्वारा चिल चिलाती धूप व बढ़ती गर्मी को देखते हुए राहगीरों को ठण्डा पानी व शरबत को पिलाया गया।ठण्डा पानी व शरबत पीकर राहगीरों ने राहत की साँस ली।राहगीरों को शरबत पिलाते-इमरान सईद(जिलाध्यक्ष गुलाम ग़ौस खाँ यूथ बिग्रेड रजि0 जालौन),इकरार राईंन नगर अध्यक्ष),आमिर भाई ,शालू खान,अफसर अब्बासी , रईस शाह,आशिक़ शाह उबैस खान ,सलमान शाह आदि मौजूद रहे।
खास बात-अगर कोई व्यक्ति प्यासा है और अगर कोई प्यासे को पानी पिलाता है तो वह सबसे बड़ा पुन्य का काम होता है।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के लिए रंजीत सिंह