उरई(जालौन)-उरई से कालपी पदयात्रा पर निकले ज्ञानेन्द्र सिंह उरई चेयरमैन पद के पूर्व प्रत्याशी ,अधिवक्ता ज्ञानेंद्र सिंह जनपद की ज्वलंत समस्याओं के प्रति शासन और प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ   सुबह 8 बजे अम्बेडकर चौराहा उरई से बलखंडी मंदिर कालपी तक जन जागरण पदयात्रा पर अपने सैकड़ो साथियो के साथ निकले ज्ञानेंद्र सिंह ने कालपी का वर्षो से अधूरे पड़े कालपी के पुल के अतिशीघ्र निर्माण की मांग की है उनका कहना है प्रतिदिन हजारों यात्रियों को जाम का सामना करना पड़ता है कई बार जाम मे फंसकर एंबुलेंस मे इलाज के आभाव मे मरीजों ने दमतोड़ दिया है पर शासन और प्रशासन ने अभी तक कुछ नही किया है। इस बजह से उन्होंने इस समस्या के निराकरण का बीड़ा उठाया है और जब तक इस समस्या से जनपद के लोगो को निजात नही दिला देते तब तक अपना  संघर्ष जारी रखेंगे।
कालपी पहुंचकर इस कार्यक्रम के संयोजक ज्ञानेंद्र सिंह निरंजन ने उप जिलाधिकारी कालपी को नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा, जिसमें कालपी फ्लाईओवर पुल का निर्माण जल्द कराने, टोल प्लाजा को खत्म करने, महिलाओं की सुरक्षा, अन्ना प्रथा पर रोक लगाना, किसानों के ऋण माफ करने जैसी कई मांगों का जिक्र किया गया।
खास बात-क्या इस पदयात्रा से प्रशासन पर कोई असर होगा या आय दिन लग रहे जाम व रोड़ दुर्घटना को ऐसे ही मूर्क दर्शन बन कर देखता रहेंगा।
पदयात्रा में शामिल-संयोजक ज्ञानेंद्र सिंह निरंजन, श्याम जी पनियारा, बृजमोहन पटेल नेता जी, सत्यम ठाकुर, अंकित पटेल,अनूप बाल्मीकि सहित सैकड़ों समाजसेवी शामिल रहें।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह