कानपुर देहात पुलिस का वो अमानवीय चेहरा सामने आया है जिसे सुनकर यक़ीनन आप भी दंग रह जाएंगे दरअसल एक गर्भवती महिला के साथ गाँव के दबंग ने घर में घुसकर उसकी अस्मत लूटी विरोध करने पर उसे जमकर मारा पीटा और मुँह खोलने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया जिसके बाद गर्भवती महिला ने अपने साथ हुयी वहशताना दास्ताँ पुलिस को सुनाई लेकिन पुलिस उस बेबस महिला की फ़रियाद सुनने को तैयार नही गर्भवती महिला की माने तो इंस्पेक्टर ने उसे गालियां देकर थाने से भगा दिया रेप पीड़िता इन्साफ की आस में बैठी है |
— हैवानियत की ये तस्वीरें कानपूर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के गड़ौली गाँव की है जहा बीते समय गाँव के दबंग गोले अपने दो साथी लाल जी और रामबाबू के साथ आया और रीना ( काल्पनिक नाम ) के घर आवाज़ दी रीना ने दरवाज़ा खोला तो गोले रीना के पति को लेकर छत पर चला गया जहा रीना ( काल्पनिक नाम ) के पति को जमकर शराब पिलाई गयी और जब रीना का पति नशे में धुत्त हो गया तो गोले ने नीचे कमरे में घुसकर रीना ( काल्पनिक नाम ) को अपनी हवस का निवाला बनाया रीना के दो मासूम बच्चो को मार कर दुसरे कमरे में बंद कर दिया ये खौफनाक मंज़र देख कर दोनों मासूम बच्चे ख़ौफ़ज़दा हो गए रीना चिल्लाती रही लेकिन उसकी चीखो ने बंद कमरे की चार दीवारों में ही दम तोड़ दिया दबंग गोले रीना ( काल्पनिक नाम ) की अस्मत लूट कर उसे मुँह खोलने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया |
बाइट — रीना ( रेप पीड़िता काल्पनिक नाम )
— रीना के दो मासूम बच्चे है जो ये मंज़र देख रहे थे वो ख़ौफ़ज़दा है उन्हें ये नही मालूम की उनकी माँ के साथ क्या हुआ है लेकिन वो ये ज़रूर बता रहे है की उनको दबंग गोले ने मारा है और उन दोनों को दबंग गोले ने कमरे में बंद कर दिया था साथ ही साथ वो ये भी बता रहे है उनकी माँ को भी गोले ने मारा था बावजूद इसके पुलिस कुछ मानने को तैयार नहीं है
बाइट — रेप पीड़िता का बेटा
— घटना के बाद रीना ( काल्पनिक नाम ) अपने पति के साथ डेरापुर थाने पहुंची और अपने साथ हुयी वहशताना वारदात के बारे में पुलिस को बताया लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाए रीना और उसके पति को थाने से बैरंग लौटा दिया रीना की माने तो रीना इन्साफ की आस में डेरापुर थाने के चक्कर पे चक्कर लगाने पर डेरापुर इन्स्पेक्टर ने उसे गंदी गंदी गालिया देकर भगा दिया रीना की हालत सही नहीं है उसके लगातार ब्लीडिंग हो रही है और उसके पति को लगातार धमकिया दी जा रही है बावजूद इसके पुलिस तमाशबीन बनी है पीड़ित परिवार ने ज़िले के पुलिस विभाग के मुखिया से भी शिकायत की लेकिन नतीजा सिफारही निकला पीड़ित परिवार दहशत में है और गाँव से पलायन करने की बात कह रहा है
— सूबे के मुखिया महिलाओ की सुरक्षा के कड़े क़ानून बना रहे है और दावा कर रहे है की सूबे में महिलाए महफूज़ है लेकिन कानपुर देहात की ये तस्वीर बयान कर रही है की सूबे में महिलाओ को लगातार शिकार बनाया जा रहा है महिलाए सुरक्षित नहीं है और उनकी सुरक्षा का दम भरने वाली पुलिस तमाशबीन बन कर तमाशा देख रही है | ओर पुलिस के आलाधिकारी पूरे मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नही |