उरई(जालौन)- नगर पालिका परिषद उरई करीब 55 आउट सोर्सिंग ठेका सफाई कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को माँग पत्र सौंपा।
और जिलाधिकारी को बताया कि हम सभी ठेका कार्यरत कर्मचारियों का लगातार उत्पीड़न हो रहा है सम्बंधित ठेकेदार पालिका अध्यक्ष व सभासद एवं और कभी सफाई नायको द्वारा उत्पीड़न किया जाता है।
इनकी माँगे-आउट सोर्सिंग के तहत घर-घर से हेतु ‘स्वछ भारत अभियान’ के मद्देनजर 65 ठेका
सफाई कर्मचारी (रिक्शा चालकों)की भर्ती मई 2016 में कई गई थी तब सभी (रिक्शा चालकों)सुबह 6 बजे से 12 बजे तक घर घर जाकर कूड़ा उठाने का कार्य करते थे।लेकिन अप्रैल2018 से हम लोगो की डयूटी कूड़ा उठाने के साथ साथ वार्डो में भी वार्ड सभासद व सफाई नायको के अधीन कर दी।जिससे12 घंटे काम करना पड़ रहा है।
वही ईमानदारी ,मेहनत और लग्न के साथ 12 घंटे प्रतिदिन काम करने के बाबजूद कम मेहनताना लगभग 6600 प्रतिमाह के हिसाब से बैंक खाते में मिलता है जिसमें सुविधा शुल्क के प्रतिमाह 1000रू0 सफाई नायकों को देना पड़ता है तथा ना देने पर कार्य करने के बावजूद अनुपस्थिति दर्ज करा दी जाती है। उक्त सुविधा शुल्क का बंदरबांट सभासदो सहित कर लिया जाता है।
और इसके अलावा प्रतिदिन ठेका सफाई कर्मियों से रिक्शा चालकों से बीड़ी,गुटखा,सिगरेट,शराब के लिए सफाई नायकों द्वारा पैसों की मांग करना।
कूड़ा उठाने वाला रिक्शा चालकों से कूड़ा उठाने के साथ-साथ गंदे नालों की सफाई बिना किसी सफाई सुरक्षा उपकरण के करवाना।
समय से परिश्रम दो-दो माह तक ना देने से रिक्शा चालकों के परिवार का भरण पोषण नहीं हो रहा है और बच्चो की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
कूड़ा उठाने वाले रिक्शा गाड़ी खराब होने पर या टूट जाने पर स्वयं के पैसों से मरम्मत करवानी पड़ती हैं।जिसका भुगतान नगर पालिका या ठेकेदार द्वारा नही दिया जाता।
ईपीएफ के नाम पर अलग से 10-10 हजार रू प्रति कर्मचारी से सम्बंधित ठेकेदार के द्वारा बसूली की जाती हैं।न देने पर हटाये जाने की धमकी देता है।
आउट सोर्सिंग ठेका सफाई कर्मियों रिक्शा चालकों को ठेकेदार द्वारा ना तो कोई बर्दी दी जाती है और ना ही सफाई सुरक्षा उपकरण।
आउट सोर्सिंग ठेका सफाई कर्मियों की भर्ती।रिन्यूवल के नाम पर प्रति कर्मचारी से 10 से 15 हजार रुपये सुविधा शुल्क बसूले जाते हैं।
वही सभी ठेका सफाई कर्मचारियों ने कहा कि अगर हमारी मगे पूरी नही होती तो हम जल्द आंदोलन करेंगे।
ज्ञापन देते समय- नेतृत्व में भग्गुलाल बाल्मीकि,राहुल कुमार,प्रमोद,राहुल वार्ड नंबर 30, अरविंद वार्ड नंबर 10,प्रदुम्म, राजेश, राजकुमार, राजा,सागर, धर्मेंद्र सिंह,तेजपाल सिंह,चंद्रशेखर, सुधीर कुमार, सन्तकुमार,आकाश,सोनू ,संजू, रवि,लोकेश,जीतू,राहुल,वीरेंद्र, अजय, नीरज, राजा,देवेंद्र, अनूप कुमार,रामशरण,नरेश, उमाकांत, महेंद्र ,सोहन,सोनू,अजय,दिलीप कुमार, आनंद कुमार, वीरू, मनोज कुमार,शिवा, अर्जुन, मुकेश, विनोद,रामलखन,संतराम, सुनील कुमार, सनत्कुमार, निहाल, विक्की, रामशंकर, धर्मेंद्र, सनी आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट-जनपद जालौन से क्राइम रिपोर्टर अमित कुमार के साथ रणजीत सिंह उरई