झांसी में महारानी लक्ष्मी बाई पार्क के किला रोड पर विधुत तार के ऊपर लटका हुआ एक बजनी पत्थर जो कभी भी अप्रिय घटना के साथ किसी भी चलते हुए राहगीर को अचानक पत्थर गिर जाने के कारण किसी भी राहगीर की मौत का कारण बन सकता है ! पैदल चलते हुए राहगीरों से पूछा गया तो उन्होंने बताया यह विधुत विभाग की घोर लापरवाही है कभी भी कोई घटना घटित सकती है ! जिससे किसी भी राहगीर का जीवन खतरे में पड़ सकता है! इस रास्ते पर प्रतिदिन हजारों आदमी पैदल व गाड़ियों से विधुत तार पर लटकते हुए पत्थर के नीचे से ही निकलते है ! इस रास्ते से निकलते हुए प्रशासनिक अधिकारियों का भी इस ओर किसी भी प्रकार का कोई भी ध्यान नही है ! अब देखना यह है कि विधुत कर्मचारियों के ऊपर शासन प्रशासन क्या कार्यवाही करता है !

रिपोर्ट – झांसी से SONI NEWS के लिए पंकज भारती के साथ अरुण वर्मा