भारतीय जनता पार्टी ने जालौन गरौठा भोगनीपुर संसदीय क्षेत्र की लोकसभा संचालन समिति व पांचों विधानसभा चुनाव संचालक समित की बैठक मनेद्रालय गेस्ट हाउस उरई में संपन्न हुई जिसके मुख्य अतिथि पूर्व गृह मंत्री मध्य प्रदेश नरोत्तम मिश्रा जी रहे विशिष्ट अतिथि कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल जी रहे मुख्य अतिथि ने चुनाव जीतने का मंत्र दिया उन्होंने कहा की हम सब का प्रत्यासी कमल का फूल है आप सभी कार्यकर्ता को भानु प्रताप वर्मा बनकर चुनाव लड़ना है उन्होंने कहा कि हम सबको अपना अपना बूथ जीतना हैं जब हम बूथ जीतेगे तभी हम विधानसभा वा लोकसभा जीतेगे लोकसभा जीतकर हमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सत्ता मे लाना है जिससे हमारा भारत विश्व गुरु बन सकेगा विशिष्ट अतिथि ने सभी को अपने अपने कार्यों का विभाजन कर उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी वोटर लिस्ट पन्ना समित की जिम्मेदारियां दी मुख्य रूप से उपस्थित केंद्रीय मंत्री सांसद भानु प्रताप वर्मा किलिस्टर संतविलास शिवहरे लोकसभा प्रभारी मदन पांडे सयोजक श्याम किशोर सिसोदिया जिला प्रभारी अशोक जाटव जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित विधायक मूलचंद्र निरंजन गौरी शंकर वर्मा जवाहर राजपूत अशोक गिरी घनश्याम अनुरागी अनिल यादव उदयन पालीवाल संजीव उपाध्याय एवं जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।