📌कृषक मेले मे उद्यान विभाग ने लगाये दर्जन भर स्टाल
📌उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत किया गया ये आयोजन*
जनपद जालौन के मुख्यालय उरई के राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम मे उद्यान विभाग ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक मेला/संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मेले में का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि सदस्य राज्य स्तरीय कार्य परिषद उ०प० शासन के अजीत प्रताप सिंह ने फीता काट कर किया इसके बाद उन्होंने मेले में लगे करीब एक दर्जन विभागों और कम्पनियों के द्वारा लगाए गए स्टालो का निरीक्षण किया और उगाई गयी हर फसल और कृषि संयंत्रों के जायजा लिया इसके बाद गोष्ठी का भी उद्घाटन विशिष्ट अतिथि सदस्य राज्य स्तरीय कार्य परिषद उ०प० शासन के अजीत प्रताप सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके किया इसके बाद DM जालौन राजेश कुमार पाण्डेय CDO भीमजी उपाध्याय जिला उद्यान अधिकारी आशीष कटियार उप निदेशक विनय कुमार यादव ने भी माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम को दिशा दी किसानो की इस गोष्ठी मे कई वक्ताओ ने किसानो को खेती और बागवानी की बारीकी बताई साथ है कृषि वैज्ञानिक और मृदा विभाग के वैज्ञानिको ने कई प्रयोग करके दिखाए की मिट्टी और फसल पर रासायनिक दुशप्रभाव कैसे होता है साथ है जैविक खेती पर भी जोर देते हुये किसानो को प्रेरित किया गया। राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम के हाल मे जनपद के सैकड़ो किसान मौजूद रहे है इस दौरान मंच पर अजीत प्रताप सिंह(सदस्य राज्य स्तरीय कार्य परिषद उ०प० शासन) DM जालौन राजेश कुमार पाण्डेय CDO भीमजी उपाध्याय जिला उद्यान अधिकारी आशीष कटियार उप निदेशक विनय कुमार यादव किसान नेता बलराम लम्बरदार, राजबीर जादौन सहकारिता प्रदेश मंत्री प्रवीण जादौन किसान मोर्चा सहित कई अधिकारीगण मौजूद रहे

व्यूरो रिपोर्ट:जनपद जालौन से soni news के लिए अजय सोनी उरई*