उरई(जालौन)।4 मार्च।विगत दिनों से हो रही बे मौसम अनवरत वर्षा और ओलावृष्टि से जिले के किसानों की फसले पूरी तरह बर्बाद हो गई।
किसानों के दर्द को लेकर आज समाजवादी पार्टी जनपद जालौन के जिला महासचिव जमालुद्दीन के नेतृत्व में सैकड़ों की कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय जाकर किसानों की वर्षा एवं ओलावृष्टि से हुई फसल नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में समाजवादी पार्टी ने लिखा है कि विगत दिनों से हो रही अनवरत वर्षा और ओलावृष्टि से किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है और किसान बुरी तरह से टूट गया है।
इस अनवरत वर्षा और ओलावृष्टि से किसान की रवि की फसल ही बर्बाद नहीं हुई है बल्कि जानवरों के लिए चारे की व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है।
ओलावृष्टि से हुई फसल नुकसान से किसान बहुत परेशान है और अपनी रोजी-रोटी की तलाश के लिए पलायन करने को मजबूर हो गया है।

समाजवादी पार्टी ने राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि जनपद में तहसील बार सक्षम अधिकारियों की टीम बनाकर किसानों की फसल नुकसान का सर्वे कराया जाए और उनको उचित मुआवजा दिया जाए।

इस मौके पर पूर्व मंत्री नारायण दास अहिरवार , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद यादव, जिला महासचिव जमालुद्दीन , प्रदेश सचिव प्रदीप दीक्षित, वीरेंद्र सिंह यादव, अतर सिंह राठौर, जयदेव सिंह यादव,मानसिंह पाल, जीवन प्रताप वाल्मीकि, मुईद्दीन मिर्जा, वेद यादव, रामलाल विश्वकर्मा,नेतराम निरंजन, कुसुम सक्सेना, मीरा राठौर, रश्मी पाल,ज्ञान स्वरूप राजपूत, जब्बार भाई,शबीउद्दीन, सोनू श्रीवास्तव, विजय दोहरे,विनोद श्रीवास, अरशद कादरी, इमरान उल्ला, शैलेंद्र श्रीवास, लल्ला यादव,जीनू कोरी,शनि यादव, दुर्गेश शाक्यवार,अबधेश पटेरिया, सोनेश्वर यादव, मयंक जाटव, हबीब खान, सुरेश यादव,नपीस कुरैशी, कासिम , प्रमोद सविता, दयाशंकर यादव, प्रताप सिंह यादव, शशिकांत वर्मा, सोहेल खान, ताज खान, सोमवती प्रजापति, नसीम बानो, सीमा राजावत, शमीम, टिंकू यादव, सागर वाल्मीकि, सोनू वाल्मीकि, विशाल वाल्मीकि, विवेक बालियन,रामजी जमरोही सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।