झाँसी।दिनांक 3/12/2023 दिन रविवार को वाल्मीकि समाज सेवा समिति रजि० झांसी द्वारा एक विशेष बैठक आहूत की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संगठन के मुख्य संस्थापक बाबू जी रमेश चंद्र महर्षि जी के आदेश का पालन किया।
वैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपने अपने विचारों को रखते हुए वाल्मीकि समाज सेवा समिति रजि० झांसी द्वारा छटवां सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 11 फरवरी 2024 दिन रविवार को करने पर अपनी-अपनी सहमति दर्शाते हुए बर्ष 2024 के कार्यक्रम को पिछले कार्यक्रमों की भांति और भव्यतापूर्ण करने का निर्णय लिया।
इसी बीच उपस्थित संस्था के कर्मठ मेहनती और लगनशील कार्यकर्ताओं ने अनिल वाल्मीकि एवं इन्द्रजीत द्वारा छटवां सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक की घोषणा होते ही दो जोड़ों का रजिस्ट्रेशन फार्म भर कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
वही संगठन के मुख्य संस्थापक बाबू जी रमेश चंद्र महर्षि जी ने कहा कि यह सामूहिक विवाह सम्मेलन पिछले पाँच सालों से कराया जा रहा है और इस बार यह छटवां सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 11 फरवरी 2024 को कराया जा रहा है।
वही वाल्मीकि समाज के जोड़े किसी भी जनपद के क्यों न हो अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

सामूहिक विवाह सम्मेलन में मिलने वाले उपहार


प्रमुख रूप से -संस्था के मुख्य संस्थापक रमेश चंद्र महर्षि जी,सतीश चौधरी,मिथुन रायबग्गन,प्रशान्त, गोलू ,सरमन महान्त जी,राहुल वाल्मीकि,दीपक चावरे,इन्द्रजीत,सिकन्दर चंडालिया,शेखर नलवंशी,अमित नरवारे,सचिन कागरे,नरेन्द्र चौटेलै आदि उपस्थित रहे।

👉🏻रजिस्ट्रेशन के लिए सम्पर्क करें।
अनिल वाल्मीकि झाँसी
📲+919506199181

रिपोर्ट-कमलेश चौबे झाँसी