उरई(जालौन)।जिला रोजगार सहायता अधिकारी भगवत नारायन ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, परिसर उरई में आगामी दिनांक 25-09-2023 को प्रातः 10:30 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेला / कॅरियर काउन्सिलिंग का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें जालौन सहित देश एवं प्रदेश की प्रतिष्ठित कम्पनियों/नियोजकों द्वारा टैक्नीकल एवं नान टैक्नीकल दोनों प्रकार के पदों हेतु अभ्यर्थियों की भर्ती के लिये सम्बन्धित कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा। इस रोजगार मेले में एल0आई0सी0, आईसेक्ट रोजगार मंत्रा, सिद्धार्थ आर्गेनिक एग्रीकल्चर पुखराज हैल्थ केयर प्रा०लि० एस०बी०आई० लाईफ इंश्योरेंस आदि बहुत सी कम्पनियों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
मेले में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक (बी०ए०, बी०एस०सी०, बी०कॉम), आई०टी०आई०, पॉलीटेक्निक, सहित समस्त योग्यताधारी अभ्यर्थियों हेतु रिक्तियाँ उपलब्ध है।
18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के समस्त पुरूष/महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपना सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण कराकर एवं सम्पूर्ण बायोडाटा / आवेदन पत्र तथा परिचय पत्र के साथ सीधे जिला सेवायोजन कार्यालय, उरई के परिसर में पहुँचकर बने पंजीयन काउंटरों में उपस्थिति कराकर साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते है।
उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यालय के माध्यम से आयोजित होने वाले रोजगार मेला में कम्पनी द्वारा चयन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क होती है।
जिसमें अभ्यर्थियों से नियुक्ति से पहले या बाद में किसी प्रकार के रूपये सिक्योरिटी की डिमाण्ड नही की जाती है।
यदि अभ्यर्थियों को कम्पनी के नाम से किसी प्रकार का मेल या मैसेज या फोन कॉल आता है जिससे रूपये सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड की जाती है तो अभ्यर्थी ऐसे मैसेज व कॉल को असत्य मानकर पैसे ऑनलाइन या ऑफलाइन डिपॉजिट न करे। ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी सीधे जिला सेवायोजन कार्यालय से सम्पर्क करें।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश